बिलासपुर/घुमारवीं :
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के समोह गांव के 9 दिनों से लापता 19 वर्षीय अंकित के शव का आधा हिस्सा वीरवार को मिला था, वहीं शुक्रवार सुबह मृतक का धड़ व शरीर के अन्य अंग मिले हैं। बता दें कि शुक्रवार सुबह जब फोरैंसिक टीम मृतक के अंगों को लेकर घर पहुंची तो परिवार में माहौल गमगीन हो गया। मृतक की दादी ब्रह्मी देवी ने जब अपने पोते के शव के तीन टुकड़े देखे तो वह भावुक हो गई और पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों के सामने जोर-जोर से बोलने लगी कि ‘मुझे खून के बदले खून चाहिए, जिन लोगों ने मेरे ‘अंकु’ को मुझसे छीना है, मुझे उनका खून चाहिए। परिजनों के समझाने पर भी मृतक की दादी नहीं मानी और विलाप करती रही और कहती रही ‘मुझे खून के बदले खून चाहिए’ जिन लोगों ने मेरे अंकु को मारा और इतने टुकड़े किए हैं, मुझे उनके उतने ही टुकड़े चाहिए। वहीं एसपी एसआर राणा ने कहा है कि फोरैंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है और कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।