शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. शुक्रवार शाम आई स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 751 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना नियमों के तहत आइसोलेट कर दिया गया है. लेकिन राहत की बात है कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से किसी ने अपनी जान नहीं गवाई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 3660 हो गई है. और 4133 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है।
उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है जो चिंता का विषय है उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के साथ ही घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।