
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी पुलिस ने युवाओं को चिट्टे की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित उसके 4 साथियों को मंडी शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर रानीबाई के समीप कार से गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने इस गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 268 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है।

चिट्टे के मुख्य सरगना की 5 गाड़ियां जब्त :
पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना की 5 गाड़ियों को जब्त कर लिया है और अब अन्य आरोपियों की संपत्ति की भी जांच होगी। आरोपियों की पहचान चालक राजकुमार (37) पुत्र विधि चंद निवासी गांव व डाकघर जलपेहड़ व तहसील जोगिंद्रनगर, छविंद्र कुमार (23) पुत्र मनोहर लाल निवासी गांव सुनाग, डाकघर व तहसील निहरी, प्रदीप सेन (34) पुत्र भीम सेन निवासी गांव धारड़ा, डाकघर रंधाड़ा व तहसील सदर, जीत सिंह (30) पुत्र इंद्र सिंह निवासी गांव जनेड़, डाकघर रंधाड़ा व तहसील सदर और मोहम्मद इरफान (31) पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव बघेरी, डा. बघेरी व तहसील पधर सभी मंडी जिला के रूप में हुई है।
एसपी बोली नहीं बक्शे जाएंगे नशा तस्कर :
एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने कहा कि पुलिस ने मंडी पुलिस ने चिट्टे के सप्लायर के मुख्य सरगना व उसके 4 साथियों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. मुख्य सरगना मंडी जिला में काफी समय में चिट्टा सप्लाई कर रहा था।

Author: Daily Himachal News
About The Author
