
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के काफनो खड्ड निहरी में नहाते हुए एक 53 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। मामले में मृतक रामपुर में अजय कौशल ठेकेदार के पास कार्य करता था। मृतक की शिनाख्त खेमराज उर्फ मुन्ना गांव धनौरी नेपाल के तौर पर हुई है। पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी ने सीआरपीसी की धारा 174 में कार्रवाई अमल में लाई गई है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू को लेकर जांच अमल में ला रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,029
