
सुंदरनगर : बाइक की टक्कर से 75 वर्षीय बुजु!
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर शहर के सलाह में हाइवे पर बीते बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में राहगीर वृद्धाश्रम में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग के गंभीर रूप से घायल होने पर विधायक राकेश जंवाल ने अपने वाहन में उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा मानवता दिखाई है। हादसे के बाद अनेक लोग मौका पर एकत्रित थे, लेकिन अचेत और खून से लथपथ बुजुर्ग की मदद कर उसे अस्पताल कोई नहीं ले जा रहा था। इसी दौरान वहां से वाहन में जा रहे विधायक राकेश जम्वाल भीड़ देखकर रुके तो बुजुर्ग की मदद को कहा। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई है। जिस पर समय न गवाते हुए विधायक उन्हें अपने वाहन में लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां वृद्ध अनन्त राम (75) का उपचार किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार अनंत राम को शरीर में गंभीर घाव आये है। लेकिन वह खतरे से बाहर बताये गये है।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर बुजुर्ग का बयान दर्ज कर हादसे को लेकर जांच शुरु कर दी है।

Author: Daily Himachal News
