
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला की ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबन गांव में जारी सर्च आपरेशन के 6ठें दिन मंगलवार दोपहर को 9वां शव बरामद कर लिया गया है। अब अंतिम लापता की तलाश के लिए सर्च आपरेशन अभी भी जारी है। शव की पहचान 46 वर्षीय खुड्डी पत्नी चंदन लाल के रूप में हुई है। अब सिर्फ 30 वर्षीय हरदेव पुत्र भगत राम की तलाश करना बाकी है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने नौवां शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जो अंतिम लापता बचा है उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही अंतिम लापता की तलाश भी करके इस सर्च ऑपरेशन को विराम दे दिया जाएगा।
वहीं अपूर्व देवगन ने बताया कि बादल फटने की इस घटना के बाद राजबन गांव जाने वाली सड़क और रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। ऐसे में मशीनरी ले जा पाना संभव नहीं था। हादसे के छठे दिन यानी आज कड़ी मशक्कत के बाद जिला प्रशासन पोकलेन मशीन को गांव तक पहुंचा पाने में कामयाब हो गया है। हालांकि अभी अन्य वाहनों के लिए सड़क बहाल नहीं हो पाई है। मशीन के पहुंचने के बाद इसकी मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।


Author: Daily Himachal News
