
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – प्रदेश सरकार ने जोनल हास्पिटल मंडी में तैनात डा. पुनीत मल्होत्रा को कैंसर से संबंधित उपचार, दवाइयां और कीमोथैरेपी लिखने के लिए अधिकृत किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने हालही में डा. पुनीत की कैंसर पर फैलोशिप करवाई है। उनके साथ प्रदेश के 7 डाक्टर और हैं जिनसे यह फैलोशिप करवाई गई है। यह फैलोशिप सर्वोदय हास्पिटल फरिदाबाद और कैंसर हास्पिटल उज्जैन से करवाई गई है। बता दें कि डॉ. पुनीत मल्होत्रा सिर्फ पहले से जारी कैंसर उपचार के आधार पर ही दवाइयों और कीमोथैरेपी को आगे जारी रखने के लिए अधिकृत किए गए हैं। इससे पहले कैंसर के मरीजों को दवाइयों और कीमोथैरेपी को जारी रखवाने के लिए टांडा, शिमला, चंडीगढ़ या फिर उस अस्पताल में जाना पड़ता था जहां से उनका उपचार चल रहा होता है। क्योंकि कैंसर की दवाओं को जारी रखने या फिर कीमोथैरेपी लिखने से हर डाक्टर गुरेज करता है। यह दवाएं और थैरेपी काफी घातक होती हैं। ऐसे में मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए सरकार ने अब इन डाक्टरों को फैलोशिप करवाकर कैंसर मरीजों को राहत देने का प्रयास किया है।
डॉ. पुनीत मल्होत्रा देश के सभी नामी कैंसर रोग विशेषज्ञों के साथ हर समय मोबाइल पर डिसक्शन करने के लिए भी अधिकृत किए गए हैं। यदि उन्हें मरीज के विषय पर किसी विशेषज्ञ से राय लेनी पड़ी तो वह कभी भी उन्हें फोन करके राय ले सकेंगे। डॉ. पुनीत के पास मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पिति, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के कैंसर रोगी आकर सलाह-मशवरा कर सकते हैं। डॉ. पुनीत ने बताया कि प्रदेश सरकार कैंसर रोगियों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है जिसके तहत ही उन्हें यह फैलोशिप करवाई गई है। हाल ही में सरकार ने कैंसर की बहुत सी दवाओं को भी निशुल्क कर दिया है। इससे कैंसर ग्रसित लोगों को लाभ मिलेगा।


Author: Daily Himachal News
