सुंदरनगर : 220 करोड़ की लागत से बन रही सलापड़-तत्तापानी सड़क के निर्माण के दौरान ग्राम पंचायत धन्यारा के दोघरी गांव में फैंका जा रहा मलबा ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इन दिनों सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन निर्माण के दौरान निकल रहे मलबे को सही तरीके से डंप न करने के बजाए दोघरी गांव में फैंका जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों के देवता का स्थान, पॉनी के सोर्स और कुहल को मलबे से भारी नुकसान पहुंच रहा है।
शुक्रवार को धन्यारा पंचायत में जन संपर्क अभियान के तहत पहुंच पूर्व वन मंत्री रुप सिंह के बेटे अभिषेक ठाकुर के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्या को रख कर इसका निवारण करने की मांग उठाई है। ग्रामीण घनश्याम शर्मा, नीम कृष्ण, हेमराज, दिनेश कुमार, रंगीला राम, लीलाधर, देवराज, मनोहर व चतर सिंह ने बताया कि सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग के निर्माण कार्य के चलते दोगरी गांव में बिना वन विभाग की मंजूरी के ठेकेदार द्वारा देवता के स्थान, पानी के सोर्स व कुहल के ऊपर मिट्टी की डंपिंग कर दी गई है। मिट्टी की डंपिंग से उनकी जमीन को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की है यहां से मलबा व मिट्टी को हटा कर कुछ दूूरी पर स्थित नाला है में डंप किया जाए।