Mandi: जिला मुख्यालय मंडी के गांधी चौक पर शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर की अगवाई में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गांधी भवन पर प्रदर्शन के बाद रैली के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता डीसी ऑफिस मंडी पहुंचे और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के संबंध में ज्ञापन भेजा। मामले में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति से कार्रवाई करने की कांग्रेस ने मांग उठाई है।
हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और भाजपा सरकार को सत्ता का नशा हो गया है। हालात ऐसे हैं कि जनता की आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में जीएसटी लागू किया गया है। सरकार की नीतियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों को ऑक्सीजन पर भी जीएसटी देना होगा।