Search
Close this search box.

मंडी : जिला में 75 स्थानों पर लगाई जाएगी कोविड बूस्टर डोज, डीसी ने दिए अहम निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के चलते मंडी जिला के 75 स्थानों पर 75 दिनों के लिए 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को निशुल्क कोविड बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसी के चलते मंडी में जिला कोविड टास्क फोर्स व एम्युनेशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने की। बैठक में आए हुए सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त मंडी ने कहा कि जिला में कोविड बूस्टर डोज के कार्य को एक तय सीमा में पूरा किया जाए। जिससे लोगों को आने वाले संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में कोविड की सैंपलिंग बढ़ाने व कोविड अनुरूप व्यवहार का उचित पालने करने की दिशा निर्देश दिए। बैठक उपरांत जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंडी में 30 सितंबर तक कोविड बूस्टर डोज लगाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि जिला ने पहले भी कोविड वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य किया है और आने वाले समय में भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं मंडी जिला में जुलाई के माह में कोविड के लगातार बढ़ते हुए मामलों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के जितने मामले जुलाई महीने में आए हैं उतने पहले नहीं आए। उन्होंने बताया कि मंडी जिला मे कोरोना के 505 एक्टिव केस हैं और बीते दिन दो लोगों के मौत के साथ ही इस वर्ष मंडी में कोरोना के कारण जान गवां देने वालों का आंकड़ा 3 हो गया है। देवेंद्र शर्मा ने सभी से कोरोना अनुरूप व्यवहार करने और दिक्कत होने पर तुरंत इलाज और चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी है।

मंडी के डीआरडीए सभागार में आयोजित इस बैठक में सभी एसडीएम, खंड चिकित्सा अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!