सुंदरनगर : डीएवी स्कूल सुंदरनगर का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। कशिश शर्मा ने वाणिज्य संकाय में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नवनीत ने विज्ञान संकाय में 94.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय और क्षितिज ने विज्ञान संकाय में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बताया स्कूल का परीक्षा परिणाम सदा है उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने बताया परीक्षा में 122 विद्यार्थी बैठे थे। जिनमें से 13 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
97.8 प्रतिशत के साथ वान्या ने 10वीं में पाया प्रथम स्थान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल सुंदरनगर की विद्यार्थी वान्या शर्मा ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पाया है। आदित्य चौधरी व रक्षित ने 94.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय, नंदिनी शर्मा व दिव्या शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बताया 10वीं की परीक्षा में स्कूल के 107 बच्चे बैठे थे, जिनमें से 9 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। उन्होंने बताया 10 वी कक्षा के साथ-साथ 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम भी स्कूल का उम्दा रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी है।