प्रदेश सरकार से मांग, कुल्लू जिला में पत्रकारों पर हमला करने के दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

कुल्लू जिला के मणिकर्ण मांर्ग पर डुंखरा के पास मारपीट की शिकार युवती को बचाने के लिए आगे आए पत्रकारों पर होटल मालिक, उसके बेेटे और स्टॉफ द्वारा हमला और बदसलूकी करने की हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने कड़े शब्दों में निंदा की है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बीरबल शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र शर्मा, महामंत्री (संगठन) कुलदीप चंदेल, एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव अदीप सोनी, कार्यालय सचिव बलविंदर सोढ़ी सहित सदस्यों ने इस हमले को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करार दिया है। यूनियन के हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कुल्लू जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। यूनियन ने जिला प्रशासन व पुलिस को चेताया है कि अगर उसने दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्यवाही अमल में न लाई तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।

प्रेस क्लब सुंदरनगर ने की कार्यवाही की मांग :

प्रेस क्लब सुंदरनगर ने भी कुल्लू जिला के मणिकर्ण में पत्रकारों के दल पर हुए हमले की कड़ी भत्र्सना की है। प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, यूसुफ अंसारी, कुलभूषण चब्बा, नितेश सैनी, उमेश शर्मा, विजय कुमार, महेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, अमित शर्मा, नितिन शर्मा, गगन शर्मा, नितिन कुमार, सचिन शर्मा, ज्योति प्रतिभा, पवन देवगण, राजेश ठाकुर, जितेंद्र राणा, जितेंद्र कटोच, रोहित कौशल, नीरु शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी पत्रकारों पर हमला करने के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है और प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि वह पत्रकारों को सुरक्षा को लेकर कारगर कदम उठाए और जो ऐसे कृत्यों में शामिल हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!