डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
जिला मंडी के सभी राशन कार्ड धारक 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए उन्हें अपने समीप की उचित मूल्य की दुकान पर अपना आधार व राशनकार्ड ले जाना होगा। यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी पवन कुमार ने देते हुए बताया कि जिला मंडी में 11,09,230 लाभार्थी हैं, जिनमें से 7,47,999 लाभार्थियों द्वारा अपनी ई-केवाईसी करवा ली है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई लाभार्थी घर से दूर हो तो वह प्रदेश की किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकता है । उन्होंने बताया कि जिन लोगों को ई-केवाईसी करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह उनके कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-222197 पर सम्पर्क कर सकते हैं इसके अतिरिक्त विकास खंड में तैनात खाद्य निरीक्षक से भी सम्पर्क कर सकते हैं ।