डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
रोटरी क्लब ऑफ सुकेत द्वारा बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर में जोनल अस्पताल मंडी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीएसएल परियोजना के उप मुख्य अभियंता वीके मीना ने रिबन काटकर किया। रोटरी क्लब ऑफ सुकेत के प्रधान तिलक नायक ने बताया कि शिविर में 94 दानियों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में बीएसएल परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी, रोटरी क्लब के सदस्यों, विद्यार्थियों व पुलिस कर्मियों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बने। रक्तदाताओं को ब्लड बैंक और रोटरी क्लब की ओर से प्रमाण पत्र भी भेंट किए। तिलक नायक ने युवा वर्ग का आह्वान किया है कि वह सोशल मीडिया या किसी अन्य साधन से रक्तदान से संबंधित किसी भी कार्यक्रम की जानकारी मिले तो वह उसे नजरअंदाज करने के बजाय जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और बढ़चढ़ कर रक्तदान करें। इस मौके पर क्लब की सचिव मंजू भारद्वाज, नीना शर्मा, राजकुमार, सुरेश शर्मा, धर्म सिंह, चंपा ठाकुर, किशोरी लाल, खेमराज गुप्ता, वीना जयसवाल, पप्पू नायक, विनय कुमार, योगेश बहल, रंजना बहल, रंजीत सिंह, सूरत राम, चंपा, सोनिया शर्मा, आरती वर्मा, रश्मि सोनी, जगमनी मेहन, पूनम नायक और दर्शन सिंह खरबंदा सहित अनेक रोटेरियन मौजूद रहे।