डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
जिला शिमला में सेब से लदा एक ट्रक अचानक ब्रेक फेल होने के कारण तीन सड़क पर चलते हुए वाहनों पर पलट गया। हादसा छैला-गुम्मा के बीच मंगलवार देर शाम पेश आया है। जानकारी के अनुसार एक अन्य कार में सफर कर रहे महिला सहित 2 की मौत हो गई है। प्रशासन भी घटनास्थल पर मौजूद है। बता दें कि मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कोटखाई क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी शाम को वापस लौट रहे थे। ट्रक की चपेट में आने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक वाहन से दो शवों को बरामद किया गया है। एडीएम (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने कहा कि ट्राले की चपेट में आने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में महिला समेत दो की मौत हुई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,915