डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी -पंडोह : विशाल वर्मा
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सफर लगातार जानलेवा बनता जा रहा है. बिना बारिश भी मंडी से पंडोह के बीच पहाड़ी से लगातार पत्थरों की बरसात हो रही है जिस कारण हाइवे बार-बार बंद हो रहा है. बुधवार सुबह भी ऐसे ही हालात देखने को मिले जब 6 मिल के समीप बिना बारिश ही पहाड़ी से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई. जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो और फोटो अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया. पहाड़ी से लगातार हो रही पत्थरों की बरसात से हाईवे पर चल रहे ट्रैफिक को कुछ देर के लिए थमा दिया. लेकिन फोरलेन कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर हाईवे से पत्थरों को हटाया लेकिन परेशानी है कि पहाड़ी से लगातार पत्थरों की बरसात हो रही है जिससे अब मंडी से पंडोह के बीच सफर करने वाले वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों के लिए यह सफर जानलेवा साबित हो रहा है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया मंडी से पंडोह के बीच से पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण हाइवे पर सफर जानलेवा हो चुका है. उन्होंने लोगों को सावधानी से हाइवे पर सफर करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बड़ी चट्टानों को तोड़ने का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते हाईवे को बंद रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बहुत जरूरी होने वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से ही सफर करें।