डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली-मशोबरा बाईपास के समीप एक ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. ट्रक और पिकअप के बीच हुई टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी हैं। हादसे के कारण हाइवे के दोनों और जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है जिस कारण लोगों को अपने गंतव्य की ओर पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
थाना प्रभारी ढली विरोहन नेगी ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है।
अपडेट जारी….