Search
Close this search box.

हिमाचल : बहुतकनीकी संस्थानों में स्पॉट राउंड अब 21-22 अगस्त को…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल प्रदेश में बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड अब 21-22 अगस्त को होगा। निदेशक, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विवेक चंदेल ने बताया कि प्रदेश में राजकीय व निजी बहुतकनीकी संस्थानों तथा एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर बद्दी में वर्ष 2023-24 सत्र के लिए प्रथम वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा लीट में खाली बची सीटों को भरने के लिए 16 व 17 अगस्त को संस्थान स्तर पर आयोजित किए जाने वाला विशेष स्पॉट राउंड को भारी बरसात होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह विशेष स्पॉट राउंड लीट के माध्यम से  द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को जबकि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 22 अगस्त को निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी विशेष स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन 15 अगस्त 2023

अभ्यर्थियों से संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारित नियमों के तहत प्रवेश के लिए उनके एप्लीकेशन फार्म दैनिक आधार पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे तथा उसके बाद वरीयता सूची बनाई जाएगी । दोपहर बाद 1.30 बजे से वरीयता सूची के अनुसार खाली सीटों के लिए बहुतकनीकी प्रवेश विवरण पुस्तिका में दिए गए निर्धारित नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होगी उन्हें उसी समय सभी शुल्क जमा करने होंगे। रिक्त सीटों के विवरण तथा अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी तकनीकी शिक्षा की बेवसाइट का अवलोकन या सभी कार्य दिवसों पर टोल फ्री नम्बर 18001808025 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!