निजी बस परिचालक से जिला युवा कांग्रेस के महासचिव शशिकांत को टिकट मंहगा पड़ गया। टिकट मांगने पर परिचालक को इतना नागवार गुजरा कि उसने बदतमिजी करते हुए उनसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया। शशिकांत ने आरोप लगाया कि परिचालक ने गाली गलौज करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस को दी शिकायत में जिला युवा कांग्रेस सचिव व तरोट निवासी शशिकांत ने बताया कि वह तरोट से सुंदरनगर आने के लिए एक निजी बस में चढ़ा। परिचालक तरोट से सुंदरनगर तक 20 रूपये किराया मांगा। 20 रूपये देने के बाद जब उन्होंने टिकट मांगा तो वह गुस्सा हो गया और टिकट देने से मना करने लग पड़ा। इतना ही नहीं परिचालक ने बस में ही सवारियों के सामने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। सुंदरनगर थाना प्रभारी जसवीर ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।