डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार अब अपनी ही दी गारंटियों से डर गई है। इन्हें अब अहसास हो चुका है कि जनता ने चुनावों में सबक सिखाने का मन बना लिया है। कांग्रेस नेता चुनावों से पहले भी झूठ बोलते रहे और अब एक साल बाद भी झूठ बोलकर आगे सरकार चलाना चाहते हैं। सरकार अब अपनी ही दी गारंटियों से डर गई है। यह बात मीडिया को जारी बयान में बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी व जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस नेता सदमे में हैं। अब अपनी झूठी गारंटियों पर पर्दा डालने के लिए इनके नेता जनता के बीच सफाई देने पहुंच रहे हैं लेकिन जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने भोरंज के विधायक सुरेश कुमार द्वारा मंडी में दिए ब्यान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब जनता ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का मन बना ही लिया है तो कांग्रेस नेता जितना मर्जी प्रचार कर लें लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली है। उन्होंने विधायक सुरेश कुमार के बयान पर कहा कि उन्हें अपने जिला और हल्के की चिंता करनी चाहिए। मंडी से जो भेदभाव कांग्रेस सरकार कर रही है उसपर उनका सफाई देना सही नहीं है। मंडी को इस सरकार ने जानबूझकर हाशिए पर धकेल दिया है। विकास के नाम पर एक भी काम यहां नहीं हो रहे हैं। जो संस्थान पूर्व सरकार में खोले गए थे सिर्फ उन्हें बंद करने का काम मुख्यमंत्री ने किया है जो मंडी कभी सहन नहीं करेगा। विधानसभा में मंडी जिला की अनदेखी का मुद्दा जोर शोर के साथ उठाया जाएगा। यह सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जो विकास के काम पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुरू किए थे उन्हें अधूरा छोड़ बजट वापस मांग लिया गया है। चाहे शिवधाम का काम हो या मंडी में वल्लभ कालेज की अधूरी पड़ी बिल्डिंग का काम हो। कोई काम आगे नहीं बढ़ रहा है। बल्ह में भी कई विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं जिन्हे पूरा करने के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है।