
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
एनटीपीसी कोलडैम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत धन्वंतरी अस्पताल के चिकित्सकों के सहयोग से बटवाड़ा स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के छात्रों व ग्रामीणों का सामान्य चिकित्सीय परीक्षण व दांतों का परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जरुरतमंद रोगियों की रक्त जांच, अन्य परीक्षण व निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस शिविर के दौरान धनवंतरी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक किया गया। शिविर में 160 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में धनवंतरी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी, डा. हरजीत कौर, डॉ. मिनाक्षी कुमारी तथा पैरामेडिकल टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम की सुगाता दास गुप्ता, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन उपस्थित रही।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 279
