
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनाव लड़ने को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं उन्हें उनके पिता अमरदीप रनौत ने पुष्ट कर दिया है। अमरदीप रनौत ने स्पष्ट कर दिया है कि कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लडेगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लडेगी इस बात को पार्टी नेतृत्व ने ही तय करना है। बता दें कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मूलतः मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला गांव की रहने वाली हैं और उन्होंने मनाली में भी अपना एक घर बना रखा है। उनका परिवार अब मनाली में ही रहता है। कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लडेंगी। इसके बाद कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया था। अभी हालही में कंगना ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी और उसके बाद वे मनाली अपने घर चली गई थी। दो दिन पहले ही कंगना ने कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कंगना के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने और तेजी पकड़ ली थी। इसी बीच अब कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने मीडिया को बयान देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी बेटी चुनाव लड़ने जा रही है और वह भाजपा के ही टिकट पर चुनाव लडेगी। लेकिन टिकट कहां से देना यह पार्टी द्वारा ही तय किया जाएगा। बता दें कि कंगना के गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ या फिर हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ने की पूरी-पूरी संभावना नजर आ रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 627
