अजय राणा ने कहा आज कांग्रेस में आगे बढ़ने की होड़ लगी है धर्मशाला व सुजानपुर के विधायक किस तरह की टिप्पणी अपनी सरकार पर कर रहे है यह किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है कि आज प्रदेश के खजाने में मात्र 23 करोड़ ही है मगर दूसरी तरफ जश्न मनाने और अपने लोगो को लाभ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. आज कर्मचारी वर्ग भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। कांग्रेस ने गारंटियों के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज किस तरह कांग्रेस के संसद सदन में व्यवहार कर है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मौजूदा समय में कांग्रेस व उनके सहयोगी सांसद नोटंकी करने का कार्य कर रहे है। अजय राणा ने कहा कि आज केंद्र सरकार की योजनाओ का बजट हिमाचल सरकार खर्च कर रही है केंद्र के बजट से ही आज हिमाचल में विकास हो रहा है।