Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अपनी घटती लोकप्रियता से घबराकर कांग्रेस सांसद सदन में कर रहे नोटंकी : अजय राणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रदेश अजय राणा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। देश के लोगों का कांग्रेस पार्टी से विश्वास उठ चुका है। प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक विकसित देश बनने जा रहा है। जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने मध्यप्रदेश, राज्यस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यो में जीत हासिल की है तभी से कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दलों में भिखराव शुरू हो गया है। कांग्रेस के साथ उनके अन्य गठबंधन दलों को भी लग रहा है कि कांग्रेस आज डूबता जहाज है। जनता ने चुनाव परिणाम से कांग्रेस को बता दिया है कि जो ताकतें विकास में बाधा पहुचाने का काम करेगी जनता उनको पूरी तरह नकार देगी। आज मोदी ने गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जनता ने उस पर मोहर लगाई है।

अजय राणा ने कहा आज कांग्रेस में आगे बढ़ने की होड़ लगी है धर्मशाला व सुजानपुर के विधायक किस तरह की टिप्पणी अपनी सरकार पर कर रहे है यह किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है कि आज प्रदेश के खजाने में मात्र 23 करोड़ ही है मगर दूसरी तरफ जश्न मनाने और अपने लोगो को लाभ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. आज कर्मचारी वर्ग भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। कांग्रेस ने गारंटियों के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज किस तरह कांग्रेस के संसद सदन में व्यवहार कर है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मौजूदा समय में कांग्रेस व उनके सहयोगी सांसद नोटंकी करने का कार्य कर रहे है। अजय राणा ने कहा कि आज केंद्र सरकार की योजनाओ का बजट हिमाचल सरकार खर्च कर रही है केंद्र के बजट से ही आज हिमाचल में विकास हो रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!