डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर में 2 करोड़ की धनराशि से विकास कार्यों को गति दी जाएगी। यह जानकारी नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने नगर परिषद सुंदरनगर की मासिक बैठक में बुधवार को समस्त पार्षदों की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक के उपरांत दी। बैठक में पार्षदों द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी सदन में रखी गई। इसके साथ लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की बैठक में लोक निर्माण और विद्युत विभाग की ओर से क्षेत्र में कार्यों में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के तहत स्वच्छता को लेकर लोगों की सहभागिता अधिक से अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के पर भी चर्चा की गई। क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की देखरेख संबंधित पार्षदों और लोगों द्वारा की जाएगी। इससे नगर परिषद द्वारा कार्य की गुणवत्ता को लेकर उचित कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं कार्य कर रहे ठेकेदारों को भी कार्य का स्तर उचित रखने की हिदायत दी गई है। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर ने गृह कर को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके तहत नगर परिषद ने लोगों से बकाया राशि का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर गृह कर की बची हुए राशि को वसूलने के लिए भविष्य में कार्य किया जा रहा है।