डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नगर परिषद के भोजपुर वार्ड स्थित नामधारी धर्मशाला में मंगलवार देर शाम वीर बाल दिवस पर विशेष धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर धर्म, राष्ट्र व मातृभूमि की रक्षा करने के लिए अपना सर्वत्र निछावर करने वाले सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दिए गए अतुलनीय बलिदान को कृतज्ञता से याद कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान सिख गुरुओं ने दिए है उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह ने तो धर्म व देश की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया है। ऐसे बलिदान दुनिया के किसी भी हिस्से में न तो आज तक हुआ है और न आने वालों सदियों को कोई दे पाएगा। उन्होंने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जाताया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान हर युवा के लिए प्रेरणा है। जिसके माध्यम से उन्होंने बताया है कि देश व देशवासी सबसे पहले है परिवार उसके बाद है। कार्यक्रम में शब्द कीर्तन के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा, धर्मपाल अवस्थी, हरमीक सिंह, गुरदयाल सिंह, बंटी, मनजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।