
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह
पूरे देश में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह और हर्षोल्लास देखने को मिला। इस खुशी को मनाने में पंडोह के लोग भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस अवसर को एक पर्व की तरह मनाया गया है। अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को सभी ने अपने-अपने घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर देखा। लोगों ने देखा कि किस तरह से 500 वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को मूर्तरूप मिला और प्रभु श्रीराम अयोध्या में बने भव्य राममंदिर मे विराजे। जानकारी देते हुए बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के कोषध्यक्ष तरुण धवन और व्यापार मंडल के उपप्रधान गुरदेव सैनी ने बताया की स्थानीय लोगो को राम मंदिर को लेकर भारी उत्साह है। लोगों ने दोपहर 2 बजे पूरे पंडोह बाजार में भव्य झांकी निकाली। इस झांकी में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जमकर झूमे और नाच-गाकर खुशियां मनाई। झांकी में छोटे-छोटे बच्चों को भगवान, राम, सीता, लक्ष्मण और हुनमान सहित अन्य देवी-देवताओं के रूपों में सजाया गया था। निकाली गई झांकी बाबा बालक नाथ मंदिर से शुरू होकर ज्यूणी रोड़ और फिर तीन पीपल तक गई। यहां दीप मेडिकल स्टोर के पास सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद यह झांकी वापिस बाबा बालक नाथ मंदिर में आकर सम्पन्न हुई। इसके बाद शाम होते ही लोगों ने अपने घरों, दुकानों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर दीए जलाकर प्रभु श्रीराम का वंदन किया।

वही, पंडोह स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में रात को भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसके माध्यम से मंदिर आए हुए भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इसके साथ ही मंदिर में देर रात तक भजन कीर्तनों के माध्यम से प्रभु महिमा का जमकर बखान हुआ और महिलाएं इन भजनों पर जमकर झूमी।

Author: Daily Himachal News
