
डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
धर्मशाला में भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने दोनो टीमों का धर्मशाला में आगमन हो गया, रविवार सुबह कांगड़ा एयरपोर्ट में दोनो टीमों का एक साथ आगमन हुआ, दोनो टीमों के खिलाड़ी एक ही स्पेशल विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे हालांकि दोनों टीमें धर्मशाला के लिए अलग अलग रवाना हुई. पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में धर्मशाला के लिए रवाना किया गया, उसके कुछ ही देर के बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी धर्मशाला के लिए रवाना हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनो टीमों के खिलाड़ियों को धर्मशाला ले जाया गया. इससे पहले खराब मौसम के बीच दोनो टीमों का धर्मशाला एयरपोर्ट पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने दोनों टीमों का स्वागत किया।
वही, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव विशाल शर्मा ने बताया की दोनो टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत हिमाचली संस्कृति के मुताबिक होटल में किया गया। एचपीसीए का क्रिकेट मैदान टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है और कल से दोनो टीमें अभ्यास के लिए मैदान में होगी. सुबह भारतीय टीम अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी जबकी दोपहर बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे। हालाकि इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों का आगमन हो चुका लेकिन भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी टेस्ट मैच से पहले धर्मशाला पहुंचेंगे, जिसमे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,173
