डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना
आबकारी विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक वॉटलिंग प्लांट के निरीक्षण के दौरान शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है. इसके बाद बॉटलिंग प्लांट को भी सील कर दिया गया है। और जांच शुरू कर दी है। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. युनुस ने बताया की विभाग की जिला ऊना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को क्षेत्र के एक वॉटलिंग प्लांट के निरीक्षण के दौरान शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में शराब की 474 पेटियां (4274 लीटर) पाई गईं। वॉटलिंग प्लांट के निरीक्षण के दौरान भी अनियमिताएं भी पाई गईं. जिसके उपरांत विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1,28,033 लीटर एकस्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल, भारत निर्मित विदेशी शराब और देशी शराब का स्टॉक कब्जे में लेने के उपरांत प्लांट को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला ऊना में विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई का नेतृत्व उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, जिला ऊना विनोद डोगरा ने किया।
डॉ. युनुस ने कहा कि विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार तथा अन्य गैर कानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस तरह की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चौबीस घंटे कार्यशील कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 496