सुंदरनगर : 22 से 28 मार्च तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला, ये कलाकार सांस्कृतिक संध्याओं में मचाएंगे धमाल…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम गिरीश समरा ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला-2024 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों को अच्छे से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला हम सबका अपना मेला है तथा सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और आयोजन से जुड़े दायित्वों को अच्छे से निभाएं। एसडीएम ने मेले के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक प्रबंध पूरा करने के निर्देश दिए तथा जरूरी मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने मेला से सम्बंधित सारी व्यवस्था की जानकारी भी ली। मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए गिरीश समरा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूरे उल्लास के साथ आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नलवाड़ मेले की प्रथम जलेब 22 मार्च को व अंतिम जलेब 28 मार्च को निकाली जाएगी। इस वर्ष मण्डलायुक्त राखिल काहलों 22 मार्च को जलेब की अगुवाई कर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला का आगाज करेंगी। एसडीएम ने मेले के दौरान समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये नगर परिषद जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये जल शक्ति विभाग को भी उचित दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा मेले के दौरान निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिये अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया। एसडीएम ने मेले में जलेब के भव्य और व्यवस्थित आयोजन के लिए विशेष प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलेब को व्यवस्थित तरीके से निकालने के लिए जलेब के मार्ग पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे।

एसडीएम ने बताया कि नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जवाहर पार्क में ही होगा। इस वर्ष 5 सांस्कृतिक संध्याएं 22 से लेकर 26 मार्च तक होंगी। एसडीएम गिरीश समरा ने बताया कि जवाहर पार्क मेला ग्राउंड में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निर्वाचन विभाग कृषि विभाग, पशुपालन व अन्य विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। प्रदर्शनियों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि नलवाड़ मेले के दौरान पशुपालकों के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा 26 मार्च को डॉग शो और 27 मार्च को पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से सफल आयोजन के निर्देश दिए।

एसडीएम ने मेले में खेल प्रतियोगिताओं को शानदार तरीके से आयोजित करवाने को कहा। उन्होंने 23 से 26 मार्च तक होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को समान जनक धनराशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!