डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में अब कोई भी फाइल 72 घंटों यानी तीन दिनों से ज्यादा समय तक पेंडिंग नहीं रहेगी। संबंधित कर्मचारी को उसके पास आने वाले हर आवेदन या फाइल का निपटारा निर्धारित समय यानी 72 घंटों के भीतर करना होगा। यदि किसी कर्मचारी ने कोताही बरती तो फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। यह कार्यालय आदेश एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने जारी कर दिए हैं। एसडीएम सदर ने पाया कि उनके कार्यालय में बहुत सी ऐसी फाइलें हैं जो पिछले कुछ महीनों से पेंडिंग चल रही हैं और संबंधित कर्मचारी भी उनपर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे थे। ऐसे में लोग बार-बार एसडीएम कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे जिससे उनके धन और समय की बर्बादी हो रही थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर ने निर्णय लेकर ऑफिस में ऐसी व्यवस्था बनाई जिसके तहत अब कोई भी फाइल या आवेदन का निपटारा 72 घंटों के अंदर करना होगा। हालांकि आरटीआई और कुछ अन्य ऐसी सेवाओं पर यह समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है जिसमें लंबा समय लगता है। क्योंकि इनकी समय सीमा पहले से ही निर्धारित है। एसडीएम सदर ने तीन दिनों में अपने कार्यालय में काफी समय से लंबित पड़ी 150 से अधिक फाइलों का तीन दिनों में सारा निपटारा भी कर दिया है। एसडीएम सदर आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर ने कार्यालय आदेश जारी करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। यह हमारा दायित्व बनता है कि लोगों को समयबद्ध सुविधा प्रदान की जा सके। इसलिए हमने कार्यालय में आने वाली हर फाइल या आवेदन व अन्य प्रकार के पत्रों का निपटारा 72 घंटों के भीतर करने को कहा है। हमें उम्मीद है कि इससे लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।