डेली हिमाचल न्यूज़ : मनाली – मनाली में सोमवार को बाहंग में दो पर्यटकों महिलाओं के ब्यास में बहने की सूचना है। वोल्बो बस स्टैंड के समीप एक शव नदी में फंस गया है। जिसे रेस्कयू किया जा रहा है। लेकिन दूसरी महिला का अभी पता नही चल पाया है। डीएसपी केडी शर्मा और थाना प्रभारी मुकेश राठौर मौके पर पहुंच गए है। डीएसपी ने बताया कि पर्यटक गाजियाबाद की रहने वाली है। दोनों ननद और भाभी है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 883