
मंडी/रिवालसर : मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत लेदा-हल्यातर सड़क मार्ग पर घनेहडा गांव के समीप एक कार के 150 फिट गहरी खाई में गिर जाने से कार चालक की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल बताये जा रहे है। कार में सफर कर रहे दोनों सवार रिश्ते में पिता-पुत्र बताये गये है। हादसे में पुत्र घायल जबकि 49 वर्षीय पिता हरी सिंह पुत्र तुलसीराम गांव गहरी तहसील बल्ह जिला मंडी की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार पिता- पुत्र किसी कार्य को लेकर कार नंबर एच.पी.52-0808 में सवार होकर लेदा की तरफ जा रहे थे कि घनेहडा के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घायल अवस्था मे दोनों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज नेरचौक ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान हरि सिंह की मौत हो गई। हादसे की वजह सड़क मार्ग पर अचानक आवारा पशु आना बताया जा रहा है। वही सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

Author: Daily Himachal News

About The Author
