डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – 73वे वन्य सप्ताह के तहत वन्यजीव संरक्षण एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुकेत वन मंडल द्वारा रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मिनी मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अरण्यपाल भारतीय वन सेवा अजीत ठाकुर ने शिरकत की। और विशेष रूप से वन मंडल अधिकारी सुंदरनगर राकेश कटोच भी उपस्थित रहे। मैराथन को हरी झंडी दिखाकर अजीत ठाकुर ने रवाना किया। मैराथन होटल शीश महल के समीप से शुरू होकर कंट्रोल गेट होते हुए करीब 5 किलोमीटर का फैसला तय कर वापिस यहा पहुंची। मैराथन के प्रति प्रतिभागियों में खासा उत्साह भी देखने को मिला। पुरुष वर्ग में बल्ह के 23 वर्षीय आशुतोष ने मैराथन को 18 मिनट में पूरा कर रिकॉर्ड हासिल किया इसके साथ ही बल्ह प्रणव दूसरे और सुंदरनगर के हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही महिला वर्ग में पहले स्थान पर फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर सुंदरनगर की जूली साहू, दूसरे स्थान पर सुजाता साहू और मेनलीन मलिक तीसरे स्थान पर रही। जिन्हे विभाग द्वारा 2100, 1500 और 1100 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य अरण्यपाल भारतीय वन सेवा अजीत ठाकुर ने कहा की 73वे वन्य सप्ताह के तहत वन्यजीव संरक्षण एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। वन विभाग की लगातार कोशिश है कि लोग वन्य प्राणी के साथ कंफर्टेबल तरीके से रह सके। अजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित मंडी और सुंदरनगर के क्षेत्र में तेंदूए, सांप और बंदर मिलने के मामले काफी बड़े हैं इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।