डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC) सुंदरनगर में ‘विश्व श्वेत छड़ी’ दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों सहित 305 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीआरसी के अनुस्थिति एवं चलिष्णुता अनुदेशक प्रियव्रत नवानी ने श्वेत छड़ी की प्रासंगिकता एवं अनुस्थिति एवं चलिष्णुता में इसका समुचित उपयोग पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने श्वेत छड़ी के माध्यम से अनुस्थिति एवं चलिष्णुता के कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीआरसी के पुनर्वास अधिकारी, डॉ. प्रियदर्शी मिश्र ने इस दिवस की महत्ता एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सीआरसी के आईसीटी लैब मैनेजर सह अनुदेशक शक्ति सिंह, सहायक शैलेश कुमार एवं प्रभारी अधिकारी, डॉ. राकेश कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहे।