डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : सिविल न्यायालय सुंदरनगर के अधिवक्ताओं की बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव की घोषणा बुधवार को हो गई है। इसको लेकर आयोजित विशेष बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने चुनाव कमेटी का गठन किया। इसमें पंडित अरूण प्रकाश आर्य को सर्वसम्मति से एसोसिएशन के चुनाव नियमानुसार और निष्पक्ष करवाने के लिए कमेटी चेयरमैन नियुक्त किया गया। कमेटी में अन्य तीन अधिवक्ताओं कमलेश डोगरा,अमर चंद ठाकुर और जीआर ठाकुर को कमेटी के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया। जानकारी देते हुए चुनाव कमेटी के चेयरमैन पंडित अरूण प्रकाश आर्य ने बताया कि बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने 24 अक्तूबर को चुनाव और उसी दिन मतगणना कराए जाने का ऐलान किया है। 19 अक्तूबर से चुनावों को लेकर नॉमिनेशन के साथ चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद 21 को छंटनी की जाएगी। चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता 22 अक्तूबर दोपहर बाद 3 बजे तक अपना नाम वापिस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 24 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर बाद 4 बजे तक बार एसोसिएशन सुंदरनगर के सदस्यों द्वारा मतदान करने के बाद मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। अरूण प्रकाश ने बताया कि बैठक में बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को देशभर में न्यायधीशों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने व इसमें उचित सुधार लाने के लिए भेजी रिप्रेजेंटेशन का भी समर्थन किया है।