
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर मैं 18 अक्टूबर 2024 को केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य आदित्या रैना ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 18 अक्तूबर को एलाइंस ग्रो स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड (एचआर सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी) द्वारा केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इलेक्ट्रीशियन, फिट्टर, इलेक्ट्रॉनिक, वेल्डर, एमएमवी, ट्युनर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिस्ट, स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन व्यवसाय के पासआउट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को भरतगढ़, बरोटिवाला, प्रवाणू, मोहाली, पटियाला व बद्दी में साइनर्जी, एम टी ऑटोक्राफ्ट, न्यूरेका टैक, माइलस्टोन, ई एस जी आई टूल्स, कॉन्टिनेंटल डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीयों में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
उम्मीदवारों को दसवीं का प्रमाण पत्र, आई०टी०आई० का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेज एवं छायाप्रति, दो पासपार्ट साईज फोटो एवं रज्यूम साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष नम्बर 7888959004, 7888497499 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Author: Daily Himachal News
