डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर – कंपोजिट रीजनल सेंटर (दिव्यांगजन) सुंदरनगर में 9 से 11 दिसंबर तक “ब्रेल-पठन एवं लेखन के शिक्षण में नवीन विधियां” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सतत पुनर्वास शिक्षा (CRE) कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कंपोजिट रीजनल सेंटर (दिव्यांगजन) सुंदरनगर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो विशेष शिक्षा और पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम शिक्षण विधियों की जानकारी प्रदान करना और ब्रेल शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाना था। कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती नीलम सैनी, विशेष शिक्षक CRC सुंदरनगर रही। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों को विषय से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य सत्रों में मंजीत सिंह सैनी विभागाध्यक्ष (विशेष शिक्षा) प्रियव्रत नवानी (O&M इंस्ट्रक्टर) नीलम सैनी (विशेष शिक्षक) और शक्ति सिंह (इंस्ट्रक्टर-कम-मैनेजर, ICT लैब) ने विषय आधारित अपनी बात रखी। इस अवसर पर मंजीत सिंह सैनी ने प्रतिभागियों को बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा अनुमोदित इस CRE कार्यक्रम से प्रतिभागियों को विशेष शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम विधियों की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष शिक्षा के क्षेत्र में अद्यतन रहने और अपनी दक्षता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना आवश्यक है। कार्यक्रम में मंजीत सिंह सैनी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।