डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : हाल ही में संपन्न हुए युवा कांग्रेस के चुनावों में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस की टीम तैयार हो गई है। इसमें हितेश राठौर को सुंदरनगर युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष, अमोल शर्मा को उपाध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर, मनीष ठाकुर उपाध्यक्ष सुंदरनगर ब्लॉक, भागीरथ ठाकुर (विक्की) को निहरी ब्लॉक का उपाध्यक्ष और नीरज शर्मा को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र का महासचिव नियुक्त किया गया है। सभी पदाधिकारीयों ने इस नियुक्ति पर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया है।
बता दे की निहरी ब्लॉक से उपाध्यक्ष चुने गए भागीरथ ठाकुर 2010 से एनएसयूआई से लेकर जिला मंडी युवा कांग्रेस के सचिव और जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रहे चुकेहै। भागीरथ ठाकुर का कहना है कि उनका यह पहला चुनाव था और इस चुनाव से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे अपना आदर्श स्व. राजा वीरभद्र सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मानते हैं।