डेली हिमाचल न्यूज़ – केलांग – हिमाचल प्रदेश में पढ़ रही कड़क की ठंड के बीच मंगलवार शाम केलांग के जोनल अस्पताल के समीप लकड़ी से निर्मित एक पुराने मकान में आग लग गई। उस भीषण अग्निकांड से लोग सहम गए है। दुःखद यह रहा कि इस अग्निकांड के बीच एक चार साल का मासूम बच्चा लापता बताया जा रहा है। आशंका है की कहीं मासूम के साथ कोई अनहोनी न घट गई हो। मकान में अग्निकांड के दौरान ही जोरदार धमाके के साथ एलपीजी सिलेंडर भी फटा है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने के साथ ही लापता हुए बच्चे की तलाश कर रहे हैं। बता दे की पुराने मकान में नेपाली मजदूर रहते हैं, अग्निकांड के बाद सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए, लेकिन चार साल का मासूम बच्चा इस प्रचंड अग्निकांड से घिरे मकान में ही रह गया।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 155