डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : सुंदरनगर स्थित आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में तहसीलदार अंकित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत। जबकि समाजसेवी जय सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। हुए। प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती तथा स्कूल के प्रबंध निदेशक कर्म सिंह ठाकुर ने अतिथियों को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अंकित शर्मा ने बच्चों को मोबाइल व नशे से दूर रहने की अपील करते हुए जागरूक किया। जय सिंह ठाकुर ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों को अपने स्कूली बैग अधिक भारी लगते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर आज इस बोझ को झेल गए तो आगे जीवन में कभी कोई बोझ नहीं झेलना पड़ेगा तथा जिंदगी बहुत ही सुखद, सरल व खुशहाल होगी। जय सिंह ने कार्यक्रम को खूब सराहते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 61 हजार रुपये की राशि भेंट की। मुख्य अतिथि अंकित शर्मा व जय सिंह ठाकुर ने इस मौके पर स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
उनसे सम्मान पाने वालों मेंं शिवांश, विवान ठाकुर, अक्षिता, आदर्श ठाकुर, सौम्या, पल्लवी, अलीशा, जीविका शर्मा, शिवांशी ठाकुर, मृदुल, शिवांश, मयंक, काव्य, शिवांगी, आरुषि,प्राणिक, लब्बू, आयुष कुमार, ऋषिका, मौलिक, अनमोल ठाकुर, अनन्य, शगुन, मौलिक, अदिति, मोक्षिका, विधि, शिवम, आदर्श, आकाश, राधिका, अंजली, वर्षा, प्रार्थना, दिवांश, अंशिका, सानिध्य, कोमल, अक्षरा, कृतिका, शगुन, कृतिका कुमार, इशिता, तनीषा, तरुण व मुस्कान शामिल रहें।