डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत सेरिकोठी में बुधवार को पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने एक दिवसीय दौरा करते हुए स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनी। सेरिकोठी पहुंचे पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर के समक्ष स्थानीय लोगों ने सिंचाई योजना के आधे अधूरे कुहल निर्माण कार्य जो तीन साल पहले से अधर में लटका है इसको लेकर अपनी बात रखी। स्थानीय लोगों ने कहा की इस सिंचाई सुविधा के अधर में लटकने से उन्हें सिंचाई से वंचित रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सिंचाई योजना, कुहल निर्माण कार्य को पूरा करवाने के साथ गांव की हरिजन बस्ती के रास्ते की दयनीय हालत को सुधारते हुए पक्का रास्ता बनवाने की मांग पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर के समक्ष रखी। वही, सोहन लाल ठाकुर ने लोगों की समस्याओं और मांगों को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर फीडबैक लेते हुए जल्द से जल्द अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने और हरिजन बस्ती का रास्ता बनवाने के लिए आदेश दिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को समस्याओं और मांगों को समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है। और लोगों की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है।