
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – मंडी – बिलासपुर थाना सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार 2 भाइयों से 4.83 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम मुख्य आरक्षी किशोरी लाल के नेतृत्व में में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान कीरतपुर की तरफ से एक स्कूटी (एचपी 33डी-4113) आई, जिस पर 2 युवक सवार थे। पुलिस ने स्कूटी सवारों को जांच के लिए रोका। पुलिस को सामने देखकर पीछे बैठे युवक ने एक पॉलीथिन का लिफाफा नाली की तरफ फैंका दिया। पुलिस ने संबंधित लिफाफे को चैक किया तो उसमें से चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय साहिल कुमार और 27 वर्षीय शुभम नायर निवासी क्वार्टर नंबर एस-2, 36/3 बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
