
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह कस्बे के समीप सराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली गांव स्थित प्राचीन एवं पावन माता बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह मंदिर देवी बगलामुखी को समर्पित है, जो दस महाविद्याओं में से एक मानी जाती हैं और भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रसिद्ध हैं। 30 मार्च से आरंभ हुए नवरात्रि आयोजन 6 अप्रैल तक श्रद्धा, भक्ति और आस्था के वातावरण में संपन्न हुए। प्रतिदिन माता का आकर्षक हार श्रृंगार किया गया तथा विधिवत पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और हवन अनुष्ठानों का आयोजन होता रहा। भक्तों के लिए नित्य प्रसाद और भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 3 अप्रैल को मंदिर परिसर में विशेष जागरण संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने माता के भजनों की अमृतवर्षा की। भक्त रात्रि भर भक्ति में लीन रहे। रविवार 6 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया और अपनी श्रद्धा अर्पित की।
मंदिर कमेटी के प्रधान श्री टेक चंद ठाकुर ने बताया की 9 दिन माता के प्रांगण में भक्तो की भारी भीड़ देखने कों मिली। रोप वे के कारण हिमाचल के साथ साथ बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालू माता के दर्शन के लिए मन्दिर पहुंचे।टेक चंद नें बताया की इस कार्यक्रम में समस्त श्रद्धांलू एवं मन्दिर कमेटी व गांव की समस्त जनता का सहयोग रहता है। इस शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कामना की कि माता बगलामुखी की कृपा सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। मंदिर से जुड़ी भव्यता और पंडोह झील का मनोहारी दृश्य इस धार्मिक स्थल को और भी रमणीय बनाता है। चैत्र नवरात्रि का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बना।


Author: Daily Himachal News
