
डेली हिमाचल न्यूज़ – कुल्लू – मंडी : बारिश और भूस्खलन से तबाह सड़कों के बीच इंसानियत और जज़्बे ने आज एक नई मिसाल पेश की। कुल्लू में सिर पर गंभीर चोटें झेल रहे 32 वर्षीय युवक को जब एम्स बिलासपुर रेफर किया गया तो सबसे बड़ी चुनौती थी की उसे बंद पड़े मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन से निकालना है। परिजनों की गुहार पर मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन और कुल्लू की उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने आपसी समन्वय से तुरंत एक्शन प्लान तैयार किया। औट और कैंची मोड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में मलबा हटाने के लिए जेसीबी और मशीनरी लगाई गईं, वैकल्पिक रास्ते तलाशे गए और एंबुलेंस को निकालने के लिए ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया गया। रास्ते में लगातार भूस्खलन और बारिश ने मुश्किलें बढ़ाईं। यहां तक कि इस दौरान तीन जेसीबी मशीनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। लेकिन प्रशासन, एनएचएआई और मशीन चालकों के अथक प्रयासों ने हालातों को मात दी। दोपहर तक मरीज को सुरक्षित मंडी होते हुए बिलासपुर की ओर रवाना कर दिया गया।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि हर जीवन की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस मिशन में जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।


Author: Daily Himachal News
About The Author
