Mandi News – वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव और सहयोग समाज के लिए लाभदायक : SDM अमर नेगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सुंदरनगर के महादेव सामुदायिक भवन में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुंदरनगर के एसडीएम अमर नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि समाज को सही दिशा और मार्गदर्शन केवल वरिष्ठ नागरिकों से ही प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव और सहयोग न केवल व्यक्ति के जीवन के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होता है। उन्होंने सभी उपस्थित वृद्धजनों को इस अवसर की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानस्वरूप उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें समाज में आत्मीयता और सम्मान का अनुभव होता है।

कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशीला ने वरिष्ठ नागरिकों की समाज निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के इस आयोजन ने उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं और उनके अनुभव, ज्ञान व संस्कारों से ही नई पीढ़ी मजबूत बन सकती है। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत महादेव नीलकमल, वार्ड सदस्य उतकर्ष खत्री सहित सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!