
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : राजकीय महाविद्यालय डैहर में प्राचार्य डॉ. जे. पी. सिंह की अध्यक्षता में पोषण माह मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शिवानी चौधरी ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी तथा पुरुषों की इस अभियान में सक्रिय भागीदारी पर विशेष प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान आदित्य, अदिति, शिव, पायल और अक्षत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इसी कड़ी में 1 अक्तूबर को महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा “कंटेंपरेरी स्टोरीटेलिंग” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विभाग के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. सन्या कुमारी व प्रो. रीना देवी भी उपस्थित रहीं।
प्राचार्य डॉ. जे. पी. सिंह ने महाविद्यालय में हो रहे विविध आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि आगामी 8 नवम्बर को आपदा प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन से संबंधित विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.gdcdehar.ac.in पर उपलब्ध है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
