Mandi News – आधी रात को हुए धमाके, फिर से धंस गई टनल के उपर की जगह, दो घर और एक स्कूल खतरे की जद में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी (विशाल वर्मा) : जिला के पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के दयोड़ गांव की जमीन एक बार फिर से धंस गई है। बीती रात करीब एक बजे गांव में जोर के धमाकों की आवाजें आई जिससे पूरा गांव हिल गया और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। रात को तो अधिक पता नहीं चला लेकिन सुबह जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। हरदेव शर्मा के घर के पास जमीन धंसने से विशालकाय गड्ढा बन गया है जिस कारण दो घरों और एक स्कूल को खतरा मंडरा गया है। हरदेव शर्मा के घर पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और उन्हें मजबूरन यहां से पलायन करना पड़ रहा है। प्रभावित हरदेव शर्मा ने बताया कि रात को जब धमाके हुए तो सभी सहम गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गांव की जमीन दो-तीन बार धंस चुकी है और यह सब गांव के नीचे से बनाई जा रही फोरलेन की टनलों के कारण ही हो रहा है। इन्होंने फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी, एनएचएआई और प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर सारा मुआवजा देकर सुरक्षित स्थान पर जमीन मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे मजबूरन फोरलेन के सारे काम को बंद करवाने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका करोड़ों का नुकसान हो गया है। कई बार कंपनी, एनएचएआई और प्रशासन के पास गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। खानापूर्ति के लिए मौके पर आकर रिपोर्टें बनाई गई लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। यह सब लापरवाही के कारण ही हो रहा है।

इससे पहले दो बार धंस चुकी है जमीन :

ग्राम पंचायत हटौण के उप प्रधाना नोक सिंह, पूर्व प्रधान दलीप ठाकुर और स्थानीय निवासी लीला प्रकाश ने बताया कि दयोड़ गांव में इससे पहले भी निर्माणाधीन टनल के कारण दो बार जमीन धंसी और ऐसे ही गड्ढे बने। हालांकि वो गड्ढे छोटे थे इसलिए उनमें मलबा आदि डालकर खानापूर्ति के लिए भर दिया गया। लेकिन जमीन धंसने के असली कारणों का सही ढंग से पता नहीं लगाया गया। इन्होंने सरकार और प्रशासन से इस पूरे इलाके की सही ढंग से जांच करवाने और प्रभावितों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा देने की मांग उठाई है। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो फिर पूरे इलाके के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!