
डेली हिमाचल न्यूज़ – बिलासपुर : चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बुधवार सुबह बिलासपुर जिला के कैंची मोड़ टनल के अंदर दो वाहनों के बीच हुई भयानक टक्कर में जोगिंदर नगर के शुभम ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा सुबह लगभग 8 बजे के आसपास पेश आया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो दिया और दूसरी गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया। सभी घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स बिलासपुर रेफर किया गया, जहां दो घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इसी दौरान गंभीर रूप से घायल जिला मंडी के जोगिंदर नगर उपमंडल के शुभम ठाकुर ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसे की खबर से मृतक के गांव व परिवार में शोक की लहर है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि हादसा तेज रफ्तारी और ओवरटेकिंग के दौरान वाहन चालक का नियंत्रण खोने के कारण हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी मदन धीमान ने की है। उन्होंने कहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कैंची मोड़ में गति-नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए, क्योंकि इस स्थान पर लगातार हादसे होते रहते हैं।
वही, पुलिस ने भी सभी वाहन चालको से अपील की है कि वे फोरलेन पर निर्धारित गति सीमा का कड़ाई से पालन करें और ओवरटेक करते समय विशेष सावधानी बरतें, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
Author: Daily Himachal News
About The Author










