
डेली हिमाचल न्यूज़ – कुल्लू – सुंदरनगर : एडीआईपी (ADIP) योजना के अंतर्गत डीडीआरसी कुल्लू में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, सीआरसी सुंदरनगर द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्वनी कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. रंजीत ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू के सचिव विनोद कुमार मोदगिल ने अतिथियों और लाभार्थियों का स्वागत कर किया। वितरण समारोह के दौरान कुल 28 लाभार्थियों को व्हीलचेयर, छड़ियाँ (स्टिक्स), श्रवण यंत्र सहित विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
सीआरसी सुंदरनगर के पुनर्वास अधिकारी डॉ. प्रियदर्शी मिश्रा ने उपस्थित लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। वही, प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, सुंदरनगर की टीम की ओर से शिवानी शर्मा और योगेश ने सहायक उपकरणों के वितरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।

Author: Daily Himachal News
About The Author










